सीधी: धोखाधड़ी कर पांच हजार रुपये बैंक खाता से उड़ाये

साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। साइबर ठगी से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है फिर भी किसी न किसी बहाने से

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

सीधी: धोखाधड़ी कर पांच हजार रुपये बैंक खाता से उड़ाये

सीधी। प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। साइबर ठगी से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है फिर भी किसी न किसी बहाने से ठग अपना शिकार लोगों को बना रहे हैं। एक मामला सीधी जिले का सामने आया है जहां विनय कुमार द्विवेदी पिता रमाशंकर निवासी कुकुड़ीझर सीधी को विगत दिवस पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई।

जहां आशा कार्यकर्ता ने कहा कि आपको शासन द्वारा 14000 रुपये दिये जाएंगे। आपके मोबाइल पर एक अधिकारी का फोन आएगा जहां आप जानकारी दे दीजिएगा। युवक के मोबाइल पर अविनाश कुमार नामक व्यक्ति का फोन और युवक से पेन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक की जानकारी ली जहां युवक फोन करने वाले व्यक्ति को जानकारी दे दी।

इसके कुछ समय बाद युवक के खाते से 5000 रुपये निकल गये। युवक हैरान रह गया। पीड़ित युवक द्वारा अविनाश नामक व्यक्ति के मोबाइल पर फोन लगाया तो वह धमकाने लगा। घटना की जानकारी पीड़ित युवक द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

मध्य प्रदेश में स्कूलों को फिर खोलने के लिए SOP जारी, APP के जरिये ली जाएगी अटेंडेंस

Corona Update : जानिए देश और मध्य प्रदेश का कोरोना विश्लेषण

Similar News