होली के पहले सागर से होकर गुजरेंगी ये चार स्पेशल ट्रेनें : SATNA/REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

होली त्योहार पर यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से रेलवे बोर्ड ने चार ट्रेनों के संचालन के आदेश दिए हैं। हालांकि ये सभी ट्रेनें हबीबगंज से रीवा व रीवा से हबीबगंज तक ही चलाई जाएंगी। 24 बोगियों के साथ चलने वाली इन ट्रेनों का संचालन 6 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च तक रहेगा। 7 मार्च को स्पेशल ट्रेन नहीं आएगी। आदेश के अनुसार चार ट्रेनों में अलग-अलग दिन 5-5 फेर अप-डाउन के लिए निर्धारित किए गए है।

रेलवे यात्री बताते है कि रेलवे से होली के समय इस ट्रेनों को विशेष रूप से चलाया जाता है, लेकिन जितना आवागमन कटनी-बीना रूट से रीवा के लिए होता है। वैसे ही राजस्थान, कानपुर व पुणे रूट पर भी एक-एक स्पेशल ट्रेन का संचालन होना चाहिए।

होली स्पेशल में इन ट्रेनों का होगा संचालन

02185 हबीबगंज- रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 6, 8 व 9 मार्च को रात में 11ः30 बजे हबीबगंज से चलेगी, जो रात 1ः50 बजे बीना, सुबह 3ः10 पर सागर व सुबह 9ः30 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं 02186 रीवा-हबीबगंज ट्रेन 8 व 9 मार्च को रीवा स्टेशन से सुबह 10ः25 पर चलेगी जो सागर स्टेशन पर शाम 4ः30 व रात 8ः05 बजे भोपाल होते हुए 8ः25 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इसके साथ ही 02189 हबीबगंज-रीवा स्पेशल ट्रेन 11 व 12 मार्च को केबल दो ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन इन दो दिनों में हबीबगंज से सुबह 10ः30 बजे रवाना होगी। जो भोपाल, गंजबासौदा, बीना के रास्ते दोपहर 2ः15 बजे सागर पहुंचेगी। वही दमोह, कटनी, मैहर, सतना के रास्ते 8ः30 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी के लिए 02190 रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 10, 11 व 12 मार्च की रात में 11ः40 पर चलेगी, जो सुबह 5ः15 बजे सागर होते हुए सुबह 9ः15 बजे भोपाल व सुबह 9ः35 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।

अभी चार ट्रेनों के आदेश जारी हुए हैं

पश्चिम मध्य रेलवे से 4 ट्रेनों का संचालन हबीबगंज से रीवा व रीवा से हबीबगंज के लिए वाया बीना-कटनी रहेगा। स्पेशल ट्रेनों में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। होली स्पेशल ट्रेनों में 4 जनरल, 3 एसी व 15 स्लीपर कोच लगने के साथ दो एसएलआर बोगी रहेगी। 7 मार्च को छोड़कर 6 से 12 मार्च तक इन ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन रहेगा।

Similar News