सतना: होटल में लगी आग, छत से कूदकर दूल्हे समेत जान बचाकर भागे बराती और घराती
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। मैहर नगर में रीवा रोड पर संचालित प्रयागराज होटल में बुधवार रात को शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। तकरीबन 11 बजे हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर हड़कम्प मच गया और दूल्हा राजकुमार सेन अपने रिश्तेदारों समेत जान बचाने के लिए होटल से बाहर की तरफ दौड़ पड़ा। कुछ लोग तीन मंजिला होटल की छत से बगल में बनी बिल्डिंग की छत पर कूद कर बाहर निकल पाए। आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम दमकल वाहन लेकर फौरन मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वरना जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी। कटिया मोहल्ला में संचालित होटल में आग से बचाव के इंतजाम नहीं पाए गए। ऐसे ही हालात नगर के अन्य होटलों और लॉज में हैं। यदि प्रशासन औचक कार्रवाई करे तो हकीकत सामने आ सकती है। घटना के दौरान बराती और घराती पक्ष के कई लोगों ने नगर पालिका के सीएमओ व एसडीएम से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अधिकारियों के फोन नहीं उठे।