शराब पीकर पार्क में बैठा था पति, पुलिस ने देखा तो पत्नी को बुलाया फिर हुआ कुछ ऐसा..: SATNA NEWS
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
हरदा| कृषि विभाग में काम करने वाला एक व्यक्ति बुधवार की शाम काे शराब के नशे में धुत्त हाेकर नेहरू पार्क में बैठा था। इस दाैरान निर्भया पुलिस की वैन वहां पहुंची, जहां उससे बातचीत कर उसकी प|ी काे पूरा मामला बताकर बुलाया।
निर्भया टीम के अनुसार सनद पांडे नामक युवक पार्क में एक कुर्सी पर बैठा था। पुलिस काे पूछताछ में उसने अपना नाम सनद पांडे निवासी सतना बताया। इस दाैरान उसके मुंह से शराब की बदबू अा रही थी। पुलिस ने उससे उसके घर का नंबर पूछा। फिर उसकी प|ी काे माेबाइल से सूचना देकर बुलाया। वह अपने साथ पति को लेकर चली गई।