शराब की बिक्री रोकने के लिए आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला : SATNA NEWS
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। शराब की अवैध बिक्री होने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची उचेहरा पुलिस पर तस्करों ने हमला कर एक आरोपी को छुड़ा लिया तो गाड़ी से उतारकर गवाह की पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक केएल वर्मा को एएसआई केपी पांडेय, प्रधान आरक्षक उदयनारायण सिंह, वीरेश सिंह और महिला आरक्षक मनीषा पांडेय के साथ दबिश देने के लिए बिहटा गांव भेजा गया था। तकरीबन 2 बजे पुलिस पार्टी ने वहां पहुंचकर दबंग ढाबा की तलाशी लेते हुए लल्लन सिंह पटेल के कब्जे से 16 पाव देशी प्लेन शराब की जब्ती बनाकर आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया। इसके बाद पुलिस बल ने महादेवा टोला जाकर घेराबंदी करते हुए सूरज कोल को घर के सामने 15 पाव देशी, 12 पाव अंग्रेजी और 5 लीटर हाथभ_ी शराब के साथ पकड़कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी, तभी बिहटा निवासी नरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र नत्थू सिंह पटेल, अन्नू सिंह पटेल पुत्र रामनिवास पटेल, सुखीराम सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय रोहणी सिंह पटेल व पप्पू कोल पुत्र बाबू कोल आ धमके।
झूमा-झटकी और मारपीट आरोपी झूमा-झटकी औरगाली-गलौचकरने लगे, जिसका फायदा उठाकर सूरज कोल भाग निकला। हालत बिगडऩे पर पुलिसकर्मी जब्त माल लेकर दोनों गाडिय़ों से वापस लौटने लगे, लेकिन आरोपियों ने पीछा करते हुए बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीबी 8179 पीछे वाला कांच तोड़ दिया तो गाड़ी में बैठे गवाह कमलेश वर्मा को नीचे उतारकर मारपीट करने लगे।
समय पर पहुंचा पुलिस बल पुलिस पार्टी पर हमले की सूचना एएसआई केएल वर्मा ने टीआई सुनील गुप्ता को दी, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तो मदद के लिए थाने से अतिरिक्त बल भेजने के अलावा नागौद और नजदीकी थाने की फोर्स को बुला लिया। बड़ी संख्या में पुलिस टीम के गांव पहुंचने के बाद हमलावर भाग निकले, तब जाकर वहां फंसे पुलिसकर्मी बाहर निकल पाए। थाने लौटकर एएसआई केएल वर्मा ने लिखित शिकायत की तो सूरज, नरेन्द्र, अन्नू, सुखीराम और पप्पू के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 34 और आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अपराध पंजीबद्ध किए गए। इसके साथ ही फरार हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गईं।