विंध्य के इस शहर की हवा देश में सबसे साफ़, स्वच्छ शहरों के एशिया महाद्वीप में मिला 9वां स्थान
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना: सेंट्रल और दक्षिण एशिया महाद्वीप में भारत में सतना की हवा सबसे स्वच्छ है. वर्ल्ड एयर रिपोर्ट 2019 जारी सर्वे में स्वच्छ शहरों में सतना को एशिया महाद्वीप में 9वां स्थान मिला है. इसके अलावा स्वच्छ शहरों में देश का कोई अन्य शहर शामिल नहीं है. वहीं एशिया महाद्वीप के सेंट्रल और दक्षिण रीजन के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की बात की जाए तो 15 शहरों में 11 शहर भारत के हैं.
वायु प्रदूषण को लेकर विश्व मे हुए सर्वे में भारत को तीसरा स्थान मिला है. जबकि गाजियाबाद को देश का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. बता दें कि सतना शहर स्मार्ट सिटी में चयनित शहर है. यहां नियोजित ठंग से विकास की कार्ययोजना बन चुकी हैं जिसपर कार्य भी चल रहे हैं.
शहर के चौराहों का सौदर्णीय करण हो चुका है और साफ सफाई के लिए जागरूकता अभियान के साथ दो पाली में स्वच्छता अभियान भी चल रहा है. ऐसे में इसका असर साफ-साफ देखने को मिला. यहां बनी सीमेंट फैक्ट्रियों के बाबजूद वायु प्रदूषण जन जीवन के लिए नुकसानदायक नहीं है.
प्रदूषण विभाग के अधिकारियो की माने तो जागरूकता अभियान, नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से सतना शहर को ये उपलब्धि प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि शहर में बड़ी औद्योगिक इकाइयों पर भी वायु प्रदूषण को लेकर निगरानी रखी जाती रही है, इसी का नतीजा है कि चार लाख की आबादी वाले सतना शहर की हवा प्रदूषित नहीं है.