रीवा: प्रेमिका से विवाद! पहले जहर खाया, बच गया तो अस्पताल की तीसरे मंजिल लगा दी छलांग, मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत डिलौरा निवासी युवक ने बीती रात रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के वार्ड के तीसरे माले से छलांग लगाकर जान दे दी। युवक बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वार्ड से बाहर निकला था। युवक के शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डिलौरा निवासी विजय यादव 26 वर्ष गत दिवस रिश्तेदारी में नौबस्ता आया था। पुलिस की माने तो युवक का क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 1 जनवरी को युवक का संबंधित युवती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसी बात को लेकर युवक ने 2 जनवरी को जहर खा लिया था। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि एसजीएमएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती रहे युवक ने बीती रात बाथरूम जाने का बहाना बनाया। युवक अपनी मां के साथ बाथरूम गया। वापस लौटते हुए युवक ने अपनी मां को धक्का दिया, जिसके कारण युवक की मां गिर गई। इसके बाद भागते हुए युवक वार्ड के बाहर आया और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक द्वारा छलांग लगाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक के शव को एसजीएमएच के मर्चुरी में रखवाया गया।

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस पुलिस ने बताया कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। युवक के मोबाइल के कॉल रिकार्ड से इस बात की पुष्टि हुई है। युवक नौबस्ता अंतर्गत संबंधित युवती से मिलने ही आया था। संभावना है कि युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। इसी कारण से युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

पहले भी कर चुका था प्रयास पुलिस ने बताया कि अस्पताल मेंं भर्ती रहने के दौरान युवक ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन हर बार परिजन युवक को पकड़ लेते थे। बताया गया है कि युवक कई बार भागते हुए अस्पताल से बाहर भी आया। लेकिन वह आत्महत्या में सफल नहीं हो पाया। बीती रात युवक ने आखिर कार आत्महत्या कर ली। इस मामले में परिजनों का कहना है कि जहर खाने के बाद युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसी कारण से उसने आत्महत्या की है।

Similar News