रीवा : 45 छात्रों के नामांकन मंडल ने किए निरस्त, नहीं दे पाएंगे परीक्षा, सबसे अधिक रीवा से 19 छात्र शामिल

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संभाग के 12वीं के 45 छात्रों के नामांकन आवेदन निरस्त कर दिए हैं। अब ये छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इनमें सबसे ज्यादा जिले के 19 छात्र हैं। इनमें जहां 7 नियमित छात्र हैं, वहीं १२ ने प्राइवेट परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। सभी छात्र अन्य बोर्ड से संबंधित थे और माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन के लिए आवेदन किया था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

विंध्य के सैकड़ों छात्र होंगे प्रभावित बताया गया कि वर्ष 2019-20 की परीक्षा के लिए रीवा और शहडोल संभाग में अन्य बोर्ड के 1176 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। इनमें रीवा के 326 छात्र, सतना से 190 छात्र, सिंगरौली के 82 छात्र और सीधी के 63 नियमित छात्र शामिल हैं। इनमें माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जांच उपरांत रीवा व सिंगरौली के ७-७ छात्र एवं सीधी के ३ छात्रों के नामांकन निरस्त कर दिए हैं। इसी तरह प्राइवेट छात्रों के लिए ९३४ ने आवेदन किया था। इनमें सतना के 10, रीवा 12, सीधी के 4 और 2 सिंगरौली के छात्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन छात्रों का नामांकन निरस्त होने के बाद अब परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि ये छात्र इस अवधि में अपनी अपील माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास कर सकते हैं।

329 नियमित व 361 को 4 तक आखिरी मौका माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं ग्राह्यता के लिए आवेदन करने वाले 329 नियमित व 361 प्राइवेट छात्रों को 4 जनवरी तक नामांकन आवेदन में त्रुटि पूरा करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। इस अवधि तक त्रुटि पूरा नहीं करने पर नामांकन आवेदन निरस्त कर दिया गया। इस संबंध में बोर्ड ने सभी स्कूल प्राचार्यों को पत्र भी भेज दिया है। नियमित छात्रों में सतना के 38, रीवा के 151 सीधी के 29 व सिंगरौली के 34 आवेदन शामिल हैं। वहीं प्रावइेट में सतना के 90, रीवा 160 और सीधी के 11 और सिंगरौली के 19 छात्र शामिल हैं।

Similar News