योगासन में सतना की बेटी KRIPA MISHRA ने जीता मैडल, तीन बार कर चुकी है जिले का नाम रोशन

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

सतना. योग सोसायटी भोपाल और युवा भारत मप्र के संयुक्त तत्वावधान में होशंगाबाद में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सतना की बेटी कृपा मिश्रा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। बांधवगढ़ कालोनी निवासी 11 वर्षीय बालिका कृपा पिता विनयआनंद मिश्रा पतंजलि योग समिति में योग का प्रशिक्षण लेकर इससे पहले योगासन की प्रतियोगिताओं में तीन बार जिले का का नाम रोशन कर चुकी है।

जिला एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत चुकी कृपा अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीत कर योग विधा में सतना का परचम लहराना चाहती है। कृपा की इस सफलता पर परिवार जन एवं पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षण व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

कृपा छोटी उम्र में बड़ा कमाल दिखाते हुए इसके पहले जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगित में गोल्ड व उत्तराखंड में आयोजित अंतर राज्यीय योगाश्सन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर तीन पर जिले व परिवार का नाम रोशन कर चुकी है।

Similar News