प्रेमिका की डोली और प्रेमी की अर्थी एक साथ उठी : SATNA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

सतना। एक-दूजे से बेपनाह मोहब्बत करने वाले प्रेमी जोड़े अक्सर साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं, मगर दोनों ही नहीं जानते कि उनकी लव स्टोरी का द एंड जिंदगी में किस मोड़ पर होगा। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के सतना में सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी की अर्थी और उसकी प्रेमिका की डोली एक ही दिन उठी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सतना जिले के नादन देहात थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने बताया कि गांव उमरी फिफरी का रहने वाला सौखीलाल कुशवाहा का सोमवार सुबह उसके खेत में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सौखीलाल रविवार रात को खेत में जाने की कहकर घर ​से निकला था, मगर देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की तो सोमवार सुबह उसका शव खेत में नीम के पेड़ के नीचे मिला। पेड़ से रस्सी लटकी हुई थी, जो टूट चुकी थी। रस्सी का दूसरा हिस्सा सौखीलाल के गले में था। ऐसे में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।

पुलिस जांच में पता चला कि सौखीलाल अपने गांव की एक युवती से प्यार करता था। उसे वह कुछ माह पहले अपने साथ भगाकर भी ले गया था। कुछ समय बाद दोनों लौट आए थे। लौटने के बाद दोनों के रिश्तों पर पाबंदी लग गई और इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे युवक से तय कर दी। सोमवार को ही लड़की की बारात आने वाली थी। प्रेमिका से शादी कर पाने के सदमे में सौलीलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Similar News