पुलिस ने कार में रखी 90 लीटर देशी शराब बरामद की : REWA/SATNA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

तना. कोलगवां थाना इलाके से पैकारी के लिए जा रही शराब की खेप पुलिस ने जब्त कर ली है। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्त में लेते हुए कार में रखी 90 लीटर देसी शराब बरामद की है। जबकि कार्रवाही के दौरान एक आरोपी मौके से भाग निकला। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद रविवार को अदालत में पेश कर दिया है।

जानकारी मिली है कि शनिवार की सुबह करीब 5 बजे मुखबिर से खबर मिली कि नई बस्ती चार मंदिर के पास से कुछ व्यक्ति शराब की खेप लेकर रीवा जाने वाले हैं। सूचना पर टीआइ मोहित सक्सेना ने उप निरीक्षक डीआर शर्मा, विक्रम आदर्श, शैलेंद्र पटेल, आरक्षक बृजेश सिंह, प्रवीण तिवारी, कमलाकर सिंह, अजीत सिंह, पुर्णेश पाण्डेय, सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी की टीम रवाना कर दी। मामले की पुष्टि के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तभी वहां से गुजर रही कार एमपी 19 बीबी 1291 को रोककर जांचा गया। जांच के दौरान गाड़ी के अंदर से 90 लीटर देसी शराब मिली। इस वाहन में सवार आरोपी मुकेश गुप्ता पुत्र कल्याणदास गुप्ता (22) निवासी टिकुरिया टोला एवं मिनेश दाहिया पुत्र जगदीश दाहिया (22) निवासी रहट चोरहटा जिला रीवा को मौके पर पकड़ा गया। जबकि पुलिस के घेरने से पहले ही एक आरोपी विकाश पटेल निवासी रहट चोरहटा जिला रीवा भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से जब्त कार व शराब को थाना लाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का मामला कायम किया है।

Similar News