जम्मू कश्मीर के नौ शस्त्र लाइसेंसों किया गया नवीनीकरण, कलेक्टर की नहीं ली अनुमति : SATNA NEWS
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना में फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस जारी करने के मामले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की जांच में नया खुलासा हुआ है। आरोपितों ने जम्मू कश्मीर के नौ लाइसेंसों का पंजीयन और नवीनीकरण कलेक्टर की अनुमति के बिना किया। इसी तरह पंजाब और नागालैंड के शस्त्र लाइसेंस का पंजीयन और नवीनीकरण करने का मामला भी जांच में आया है। एसटीएफ ने इस मामले में 37 और एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इस तरह से एसटीएफ 16 दिनों में इस मामले में 112 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इनमें सतना जिले के कलेक्टर कार्यालय में शस्त्र लाइसेंस शाखा में पदस्थ रहा बाबू युगल किशोर गर्ग और बाबू अभय राज सिंह शामिल है। एसटीएफ को शक है कि इस मामले में कुछ बड़े अधिकारी समेत अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। एसटीएफ इसे प्रदेश के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा शस्त्र लाइसेंस का फर्जीवाड़ा बता रही है।