चाकू से गोद कर बच्चे की निर्मम हत्या : SATNA NEWS
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। कस्बे में अज्ञात हत्यारे ने 13 साल के बच्चे की उसी के घर में दिनदहाड़े चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया। जिस वक्त ये वारदात हुई बच्चा घर में अकेला था। गले से सिर तक मृतक के 6 गहरे घाव लगे हैं। माना जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे ने पहला प्रहार पीठ पीछे से किया। पुलिस ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार के पिता चंद्रकुमार पांडेय मूलत: पन्ना जिले के ककरहा गांव के रहने वाले हैं। नागौद में 6 साल से गल्ले का कारोबार कर रहे थे। साल भर पहले उन्होंने सढ़वा टोला में स्वयं का घर बनाया था। चंद्र कुमार के मुताबिक उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।