चाकू से गोद कर बच्चे की निर्मम हत्या : SATNA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

सतना। कस्बे में अज्ञात हत्यारे ने 13 साल के बच्चे की उसी के घर में दिनदहाड़े चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया। जिस वक्त ये वारदात हुई बच्चा घर में अकेला था। गले से सिर तक मृतक के 6 गहरे घाव लगे हैं। माना जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे ने पहला प्रहार पीठ पीछे से किया। पुलिस ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार के पिता चंद्रकुमार पांडेय मूलत: पन्ना जिले के ककरहा गांव के रहने वाले हैं। नागौद में 6 साल से गल्ले का कारोबार कर रहे थे। साल भर पहले उन्होंने सढ़वा टोला में स्वयं का घर बनाया था। चंद्र कुमार के मुताबिक उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। 

फिलहाल ब्लाइंड है मर्डर  सनसनीखेज वारदात की खबर पर एसपी रियाज इकबाल ने नागौद पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। नागौद के थाना प्रभारी आरपी सिंह, फोरेंसिक के एक्सपर्ट डा.महेन्द्र सिंह और फिं्रगर प्रिंट के विशेष अजीत सिंह ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हत्यारे का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई है। फिलहाल मासूम का मर्डर ब्लाइंड है।   सूने घर में अकेला था बेटा :—  नागौद कस्बे के सढ़वा टोला में चंद्र कुमार पांडेय का घर मुहल्ले में एकदम किनारे पर अकेला है। बताया गया है कि राजापुर ( सितपुरा) गांव में एक रिश्तेदार के यहां भागवत का आयोजन था। एक दिन पहले चंद्रकुमार अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ वहीं गए हुए थे। पत्नी राजापुर में ही रुक गईं और दोनों बेटों को लेकर वो मंगलवार की सुबह ही नागौद लौटे थे। पिता चंद्रकुमार कारोबार के सिलसिले में मंडी चले गए और बड़ा बेटा स्कूल चला गया,जबकि छोटा बेटा कृष्ण कुमार घर पर ही रह गया। दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब चंद्रकुमार मंडी से घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला था। उन्होंने बेटे को आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो बेड रुम में पहुंचे। उन्होंने देखा कि 13 वर्षीय बेटे कृष्ण कुमार की रक्त रंजित लाश बेड के नीचे पड़ी है। एसपी की क्राइम ब्रांच ने वारदात की पड़ताल शुरु कर दी है।

Similar News