खोही के जंगल में मिली दो जली हुई लाशें, फैली सनसनी
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दो जली हुई लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि खोही के जंगल में ये दोनों लाशें पायी गयी हैं। जिसमें एक महिला व एक बच्ची की लाश बतायी जा रही है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस कप्तान रियाज इकबाल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंच गये। उनके साथ एफएसएल डा. महेन्द्र सिंह भी पहुंचे।
सडक़ से 100 फिट अंदर मिली लाश बताया जाता है कि महिला जिसकी उम्र तकरीबन 35 से 40 वर्ष के आसपास होगी। वहीं बच्ची की उम्र तकरीबन 6 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। दोनों की जली हुई लाशें रोड से 100 फिट अंदर जंगल में पाई गयी हैं। ये दोनों लाशें किसकी हैं, इस बात की अभी तक शिनात नहीं हो पायी। मगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम पंचनामा कराते हुये जांच शुरू कर दी है।
तो क्या हत्या कर सबूत मिटाने के लिए जलाया सवाल ये उठता है कि क्या किसी ने दोनों की हत्या कहींऔर कर शव को ठिकाने लगाने एवं सबूत मिटाने के उद्देश्य से दोनों को आग के हवाले तो नहींकर दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना उ.प्र. में घटित हुई होगी और शव को यहां पर लाकर शिफ्ट किया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आते ही हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को पकडऩे सक्रिय होगी।