Video : घर बैठे करें मैहर वाली माँ शारदा देवी का दर्शन, बस एक क्लिक में !
देशभर के लिए आस्था का केंद्र माने जाने वाले मैहर स्थित मां शारदा देवी का मंदिर कोरोना के कहर की वजह से बंद है। नवरात्र का पावन
नवरात्र आज से, मैहर में शारदा माता का मंदिर रहेगा बंद
देशभर के लिए आस्था का केंद्र माने जाने वाले मैहर स्थित मां शारदा देवी का मंदिर कोरोना के कहर की वजह से बंद है। नवरात्र का पावन पर्व आज से शुरू हो रहा है। लेकिन मंदिर बंद होने की वजह से यहां पर कोई भी श्रद्घालु नहीं पहुंचेगा। वहीं मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज ने श्रद्घालुओं से अपील की है कि वे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देवी मंदिर न आए। बल्कि अपने घरों में ही देवी माता की पूजा करें।
पवन महाराज ने घट स्थापना मुहूर्त की जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्र का प्रारंभ आज बुधवार से हो रहा है। इसलिए प्रातःकाल से लेकर मध्य दिन 3.50 बजे दिन तक प्रतिपदा तिथि पर्यंत कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11.35 बजे से 12.23 बजे तक रहेगा। इसलिए मध्यान्हकाल 11.35 से 12.23 बजे का यह समय भी कलश स्थापना एवं पाठ इत्यादि प्रारंभ करने के लिए उपयुक्त है।
कोरोना वायरस से जंग लड़ने व विश्व में सुख शांति के लिए खेरमाई मंदिर में पुजारी माला जाप करते रहे।
[embed]https://youtu.be/1ct63uDx_KI[/embed]