सतना में भिखारियों को 30 हजार रूपए दे गए दो युवक, मचा हड़कंप

सतना में भिखारियों को 30 हजार रूपए दे गए दो युवक, मचा हड़कंप मध्यप्रदेश के सतना शहर में तब हड़कंप मच गया जब दो अजनबियों ने भिखारियों को

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

सतना में भिखारियों को 30 हजार रूपए दे गए दो युवक, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के सतना शहर में तब हड़कंप मच गया जब दो अजनबियों ने भिखारियों को 30 हजार रूपए बाँट के रफू चक्कर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार घटना शिव मंदिर के आसपास की बताई जा रही जहा पर भिखारी बैठ कर भीख मांग रहे थे। मिले 30 हजार रूपए में 500, 200 और 100-100 के नोट थे . 

इंदौर, भोपाल और उज्जैन के लिए E-PASS को लेकर बड़ी खबर, पढ़िए

CCTV में कैद हुए युवक 

मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पास पेट्रोल पम्प है जहा पर CCTV के माध्यम से पुलिस ने खुलासा करने की कोशिश की और कैमरे में युवक पैंट से नोट की गड्डी निकाल रहे  थे इस बात की भनक जब पेट्रोल पम्प संचालक को लगी तो वो मौके पर पंहुचा लेकिन दोनों युवक तब तक फरार हो चुके थे .

शहडोल के ब्योहारी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

थाना प्रभारी ने कहा की नोट बाँटना कोई अपराध नहीं है लेकिन कोरोना की महामारी और चीज़े सड़क में फेंकी जा रही है इस  दहशत की स्थिति को देखते हुए ये पता लगाना जरूरी है की युवको ने इतने ज्यादा पैसे भिखारियों को क्यों दिए. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

CM SHIVRAJ करना चाहते है 31 मई से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार, पढ़िए

CM SHIVRAJ ने खुद तोडा सोशल डिस्टेंसिंग, एक साथ दिला दिया 200 कार्यकर्ताओ को सदस्यता

बेहद बेरहमी से एक शख्श को पीट रही Madhya Pradesh Police, रोंगटे खड़े कर देने वाला है वीडियो

[signoff]

Similar News