सतना के जंगल में पेंड़ पर लटकते मिले तीन कंकाल, 10 दिनों से लापता थें महिला, किशोर और 5 साल का बच्चा

सतना (Satna News in Hindi). सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत साड़ा के जंगल (Sara Jungle) के पेंड़ में तीन शव (Dead Body) लटकते हुए पाए गए हैं. तीनों शव कंकाल (Skeleton) बन चुके थें. शव एक महिला, किशोर एवं 5 साल के बच्चे के बताए जा रहें हैं. हांलाकि पुलिस ने अभी तक इन शवों को पेंड़ से नहीं उतारा है. पुलिस रीवा से FSL के वैज्ञानिक का इंतज़ार कर रही है. पुलिस मामले को हत्या (Murder) एवं आत्महत्या (Suicide) दोनों एंगल से देख रही है. 

Update: 2021-04-10 00:06 GMT

सतना (Satna News in Hindi). सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत साड़ा के जंगल (Sara Jungle) के पेंड़ में तीन शव (Dead Body) लटकते हुए पाए गए हैं. तीनों शव कंकाल (Skeleton) बन चुके थें. शव एक महिला, किशोर एवं 5 साल के बच्चे के बताए जा रहें हैं. हांलाकि पुलिस ने अभी तक इन शवों को पेंड़ से नहीं उतारा है. पुलिस रीवा से FSL के वैज्ञानिक का इंतज़ार कर रही है. पुलिस मामले को हत्या (Murder) एवं आत्महत्या (Suicide) दोनों एंगल से देख रही है. 

मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सतना के बरौंधा थाना अंतर्गत साड़ा के जंगल के पेंड़ में तीन शव शुक्रवार की शाम लटकते हुए राहगीर द्वारा देखें गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कंकालों को देख फ़ौरन इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने क्राइम एक्सपर्ट से सलाह ली है. मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को बरौंधा बुलाया गया है. कयास लगाए जा रहे है कि तब तक पुलिस शव को हाथ नहीं लगाएगी. 

गुमशुदगी के मामले हैं दर्ज 

साड़ा के जंगल में मिले मृतकों की पहचान ग्राम पंचायत साड़ा के भवानीपुर ग्राम निवासी कुसुमकली यादव (32) पति इंद्रपाल, आशीष पुत्र इंद्रपाल (5) और सुशील (17) पुत्र राम आसरे यादव के रूप में हुई है. तीनों 29 मार्च से घर से लापता थे. तीनों की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है.

प्रेम-प्रसंग की आशंका 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला ने पहले तो घर से भागने का निर्णय ले लिया, लेकिन बाद में जब रास्ता नहीं समझ में आया, तो लोकलज्जा के डर से फांसी लगाने का निर्णय ले लिया होगा. ऐसे में महिला बच्चे के साथ खुद और देवर समेत फांसी पर झूल गए.

फारेंसिक जांच से होगा घटना का खुलासा

एफएसएल रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में बरौंधा स्थित साड़ा जंगल में शनिवार सुबह 9 बजे पहुंचकर फारेंसिक जांच करेंगे. जहां घटना के अहम साक्ष्य जुटाए जाएंगे.

Similar News