पूर्व सीएम कमलनाथ के स्वागत में हुई धक्का-मुक्की, जाली तोड़कर नीचे गिरे पूर्व विधायक रामलखन पटेल

सतना (Satna) में चुनाव सभा के दौरान नीचे गिरे पूर्व विधायकविधायक रामलखन पटेल

Update: 2021-10-19 14:31 GMT

सतना (Satna) कांग्रेसी मंच में एक बार फिर अव्यवास्था हुई और पूर्व विधायक रामलखन सिंह पटेल (Former MLA Ramlakhan Singh Patel) इसके शिकार हो गए। वे मंच की जाली को तोड़ते हुए नीचे न सिर्फ गिर गए बल्कि वे कई लोगो से दब गए थें, इसी बीच पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी और उन्हे उठाया।दरअसल रैगांव विधानसभा (Raigaon Assembly) के सिंहपुर में मंगलवार को रामपुर बाघेलान (Rampur Baghelan) के पूर्व विधायक राम लखन सिंह पटेल (Former MLA Ramlakhan Singh Patel) पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nathकी अगवानी करने पहुचे थें।

हो गई थी धक्का-मुक्की

यह वाक्या उस समय हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंहपुर में बने हुए मंच पर जा रहे थें। इस दौरान स्वागत में खड़े लोगो के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और कार्यकर्ता पीछे की ओर गिरे गए, सबसे पीछे खड़े पूर्व विधायक रामलखन सिंह पटेल भी इसकी जद में आ जाने के कारण सबसे नीचे दब गए थें।

मंच के नीचे खड़े थें पूर्व विधायक

कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के पक्ष में कमलनाथ माहौल बनाने के लिए सिंहपुर में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। कमलनाथ के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंच के किनारे खड़े हुए थे। उसी कतार में पूर्व विधायक रामलखन भी थें।

बसपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

रामलखन सिंह पटेल सतना के रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र से राजनीति करते है और वे बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे हैं, बाद में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Tags:    

Similar News