SATNA में चक्रवाती तूफ़ान ने इस तरह कहर ढाया कि हो गया 5 करोड़ का नुकसान

SATNA में चक्रवाती तूफ़ान ने इस तरह कहर ढाया कि हो गया 5 करोड़ का नुकसान SATNA. मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल ने सतना सहित

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

SATNA में चक्रवाती तूफ़ान ने इस तरह कहर ढाया कि हो गया 5 करोड़ का नुकसान

SATNA. मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल ने सतना सहित रीवा संभाग में दो दिन मौसम खराब रहने और गरज चमक के ४० से ५० किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आने की चेतवानी जारी की थी। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौसम विभाग की चेतवानी को गंभीरता से नहीं लिया। जिसका खामियाजा सतना सहित रीवा संभाग की जनता को भुगतना पड़ा।

विंध्य के इस जिले में दो दिन पहले मिलें थे 2 कोरोना पॉजिटिव, अब उनके संपर्क में आएं 12 लोग भी संक्रमित मिलें

यदि जिला प्रशासन तूफान की चेतावनी पर अमल करता और लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी जाती तो विंध्य को जनहानि से बचाया जा सकता था।

REWA के रहने वाले ASI की कोरोना से दिल्ली में मौत, पढ़िए पूरी खबर

तूफान की चेपट में आने से सतना और रीवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हुए हैं। खरीदी केन्द्रों में रखा हजारों क्विंटल अनाज भीग गया। पन्ना एवं सीधी में भी अंधड़ से जमकर नुकसान हुआ है। पन्ना में खेतों में रखी हजारों क्विंटल प्याज भीग गई। यदि लोगों को आंधी तूफान आने की जानकारी होती तो विंध्य को तूफानी कहर से बचाया जा सकता था। [signoff]

Similar News