गैंगस्टर Vikas Dubey की तलाश में Satna में रोक दी Uttar Pradesh के सपा विधायक की गाड़ी, फिर जो हुआ चौका देगा...

गैंगस्टर Vikas Dubey की तलाश में Satna में रोक दी Uttar Pradesh के सपा विधायक की गाड़ी, फिर जो हुआ चौका देगा...Satna: आपको बता दे कि

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

गैंगस्टर Vikas Dubey की तलाश में Satna में रोक दी Uttar Pradesh के सपा विधायक की गाड़ी, फिर जो हुआ चौका देगा...

Satna: आपको बता दे कि Uttar Pradesh में 8 पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले गैंगस्टर Vikas Dubey की तलाश पुलिस उत्तरप्रदेश ही नहीं मध्यप्रदेश में कर रही है. बॉर्डर से लगने के कारण विकास दुबे मध्यप्रदेश में भी अपनी दस्तक दे सकता है. 1.50 लाख के इनामी बदमाश विकास की तलाश मध्यप्रदेश पुलिस तेजी से कर रही है. गैंगस्टर को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौकीन था. 

मध्यप्रदेश: अब गाडी चलाने के लिए नहीं रखना होगा ड्राइविंग लाइसेंस और कोई भी कागज, यह Yellow Card हुआ जारी, ऐसे करे अप्लाई

काले रंग की लग्जरी कार को पुलिस ने रोका 

मंगलवार की दोपहर जब सतना शहर में काले रंग की एक लग्जरी कार नजर आई और उसमें दर्ज उप्र का नंबर दिखा तो गाड़ी शक के दायरे में आ गई। पुलिस कंट्रोल रूम से ट्रैफिक पुलिस को प्वाइंट देते हुए इस गाड़ी को रोकने क लिए कहा गया। जैसे ही कार सर्किट हाउस चौक पर पहुंची तो उसे रुकवा कर जांच शुरू कर दी गई।

कैबिनेट से बाहर होने के बाद पहली बार REWA विधायक RAJENDRA SHUKLA ने तोड़ी चुप्पी, पढ़िए

इस गाड़ी के सीसे में काली फिल्म चढ़ी थी और अंदर सात युवक बैठे थे।स गाड़ी की नंबर प्लेट के ऊपर सदस्य विधान सभा लिखा था। इसके साथ ही पीछे के सीसे में सपा नेता अखिलेश यादव की तस्वीर के ठीक ऊपर विधायक लिखा था। खुशीराम निवासी लखनऊ ने पुलिस को बताया कि वह जैतपुर बाराबंकी विधायकक गौरव कुमार की गाड़ी लेकर मैहर दर्शनके लिए दोस्तों के साथ आया था।
विधायक से वीडियो कॉल पर बात करते हुए तस्दीक की गई है। सभी मैहर दर्शन करने गए थे। गाड़ी में काली फिल्म लगी थी इसलिए चालान कराया है। पूछताछ के बाद गाड़ी और युवकों को छोड़ दिया गया। अर्चना द्विवेदी, टीआइ थाना सिविल लाइन [signoff]        

Similar News