कुल्हाड़ी से हमला करके युवक की निर्मम हत्या से सनसनी : SATNA NEWS IN HINDI
सतना (SATNA NEWS IN HINDI) । जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नकटी गांव निवासी मोनू सिंह पुत्र गुमान सिंह पर कुल्हाडी से घातक प्रहार करके हमलाबर ने मौत की नींद सुला दिया है। घटना सोमवार के सुबह की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटी घटना को लेकर जांच कर रही है।
सतना (SATNA NEWS IN HINDI) । जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नकटी गांव निवासी मोनू सिंह पुत्र गुमान सिंह पर कुल्हाडी से घातक प्रहार करके हमलाबर ने मौत की नींद सुला दिया है। घटना सोमवार के सुबह की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटी घटना को लेकर जांच कर रही है।
पानी लेकर लौटा रहा था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक मोनू सिंह सुबह गांव में स्थित हैंडपम्प से पानी भरकर घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में उसे सुशील सिंह नामक युवक मिला और दोनों के बीच जाने क्या हुआ कि सुशील ने कुल्हड़ी से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया। हो रही मारपीट को देखकर गांव के लोग दौड़ लगाये, लेकिन तब तक आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से अब तलाश कर रही है।
हत्या की वजह बनी रहस्य
युवक की हत्या किये जाने के पीछ की वजह अभी भी पुलिस के लिये पहेली बनी हुई है। मृतक परिवार का आरोपी से कोई पुराना विवाद नही था। फिर जाने ऐसा क्या हुआ कि उसने सायकल से कुल्हाड़ी निकाली और हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी के पकड़े जाने एंव पुलिस जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आयेगी।