Satna : आकाशीय बिजली से तीन युवकों की मौत, कई झुलसे

सतना (Satna News) :  चक्रवाती तूफान का असर विंध्य क्षेत्र में भी पड़ रहा है। इसी बीच सतना जिले के बदेरा थाना के धर्मपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई है। घटना में अन्य लोग झुलस गये है। उन्हे अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर कर रही है।

Update: 2021-05-19 20:00 GMT

सतना (Satna News) :  चक्रवाती तूफान का असर विंध्य क्षेत्र में भी पड़ रहा है। इसी बीच सतना जिले के बदेरा थाना के धर्मपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई है। घटना में अन्य लोग झुलस गये है। उन्हे अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर कर रही है।

मंदिर के छांव में खड़े थें युवक

बताया जा रहा है कि सभी युवक मौसम खराब होने के कारण गांव में स्थित मंदिर के छज्जे के नीचे खड़े थे। इसी बीच चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के पास ही आ गिरी और उसकी जद में तीनों युवक आ गये, जबकि अन्य मंदिर के दूसरे छोर में थे और बिजली से झुलस गये।

मछली मारने गये थे युवक

जानकारी के तहत तीनों युवक मंदिर के पास स्थित तालाब में मछली निकाल रहे थें। शाम के समय तेज काले बादलो के बीच बारिश शुरू हो गई थी। वे बारिश बचने के लिये मंदिर का सहारा लिये हुये थे लेकिन आसमानी आफत से वे नही बच पाये।

गांव में तीन युवकों मौत हो जाने से सनाका खिच गया। ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुच गये। 

Similar News