सतना: जो काम को महत्व नहीं देते उनसे हमारी पटरी नहीं बैठती, स्थानांतरित सीईओ ने कहा...

सतना: जो काम को महत्व नहीं देते उनसे हमारी पटरी नहीं बैठती, स्थानांतरित सीईओ ने कहा...सतना। जिले में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

सतना: जो काम को महत्व नहीं देते उनसे हमारी पटरी नहीं बैठती, स्थानांतरित सीईओ ने कहा…

सतना। जिले में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋजु बाफना का स्थानांतरण जबलपुर कर दिया गया है। हालांकि अभी उन्होंने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है, जल्द उनके जबलपुर में पद्भार ग्रहण करने चर्चाएं व्याप्त हैं। उनके काम करने के तरीके को लेकर कर्मचारी आपस में चर्चा कर रहे हैं।

वहीं सीईओ का कहना है कि उनका लक्ष्य हमेशा काम को प्राथमिकता देना रहता है। लापरवाही उन्हें बर्दाश्त नहीं है। यही कारण है कि उनकी पटरी उन लोगों से नहीं बैठती जो काम को महत्व नहीं देते हैं। बताया जा रहा है कि उनके पद्भार ग्रहण के पहले ही जिला पंचायत के कर्मचारियों में कार्यप्रणाली को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

रीवाः रात्रि कालीन तफरी करने वालों पर पुलिस की नजर, शुरू हुआ यह कड़ा अभियान…

काम को लेकर सीईओ ऋजु बाफना का व्यवहार काफी कड़ा है। उनकी गिनती तेज तर्राट अधिकारियों में की जाती है। सतना में रहते हुए उन्होंने कई लापरवाह कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसकी चर्चा अन्य जिलांे में व्याप्त रही है। अब उन्हें जबलपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सतना: बदमाश सक्रिय पुलिस निष्क्रिय, दफन हो रहीं लूट की घटनाएं…

रीवाः बहुचर्चित हर्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास, जिला न्यायालय ने सुनाया फैसला…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News