Satna Road Accident / तेज रफ़्तार में दौड़ रही कार का पहिया निकला, कई राउंड पलटी, एक की मौत, 3 गंभीर
Satna Road Accident / सतना. जर्जर सड़क और उस पर तेज रफ़्तार में भाग रही कार ने एक वृद्ध की जान ले ली. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार काफी तेज रफ़्तार में थी, सड़क जर्जर होने की वजह से कार का पहिया निकल गया और कार कई राउंड पलटी खाने के बाद हादसाग्रस्त हो गयी थी.
Satna Road Accident / सतना. जर्जर सड़क और उस पर तेज रफ़्तार में भाग रही कार ने एक वृद्ध की जान ले ली. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार काफी तेज रफ़्तार में थी, सड़क जर्जर होने की वजह से कार का पहिया निकल गया और कार कई राउंड पलटी खाने के बाद हादसाग्रस्त हो गयी थी.
यह भीषण सड़क हादसा सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गत सोनवारी के पास रविवार की दोपहर एक बजे हुआ है. कार 5 लोग सवार थें, जिसमें चालक के साथ कार के मालिक, उनकी बेटी और दो पोतियां थी. हादसे की वजह जर्जर सड़क और उस पर ड्राइवर द्वारा तेज रफ़्तार में कार का चलाना बताया जा रहा है.
कार चालक हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. जबकि कार चालक की मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी और दो पोतियां हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेटी को ससुराल से लेकर लौट रहें थें
हादसे में गुमान सिंह पिता दशरथ सिंह 60 निवासी भदनपुर थाना बदेरा की मौके पर मौत हो गई. वे पन्ना जिले के ब्रजपुर से अपनी बेटी को ससुराल से बुलाकर गृह ग्राम बदेरा थाना क्षेत्र के भदनपुर लौट रहे थे. तभी मैहर-उमरिया स्टेट हाइवे के जर्जर सड़क के कारण 60 की स्पीड में अल्टो कार क्रमांक MP19 CB 9441का पहिया निकल गया. तेज रफ्तार होने के कारण कार कई राउंड पलटती रही.
वहीं बेटी सुधा सिंह पति मनीष सिंह निवासी ब्रजपुर पन्ना जिला और उनकी दो बेटिया ज्ञानसी सिंह और गुडिया सिंह कार में फंसी रहीं. कार पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए. जिन्होंने मैहर पुलिस को सूचना दी.
इधर राहगीरों ने कार में फंसे मां बेटी को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से मैहर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. जबकि घटना के बाद कार चालक प्रदीप दाहिया निवासी भदनपुर दुर्घटना के बाद फरार हो गया था.