Satna Marriage Guidelines : शादी और समारोह में केवल इतने ही लोग हो सकेंगे शामिल, मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश

Satna Marriage Guidelines: सतना जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) में हो रहे तेजी से फैलाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (Satna Collector Ajay Katesaria) अजय कटेसरिया ने पूर्व जारी प्रतिबंधित आदेशों को और सख्त किया है।

Update: 2021-04-21 14:42 GMT

Satna Marriage Guidelines: सतना जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) में हो रहे तेजी से फैलाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (Satna Collector Ajay Katesaria) अजय कटेसरिया ने पूर्व जारी प्रतिबंधित आदेशों को और सख्त किया है।

केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पुनरीक्षित प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार अब शादी, समारोह में पण्डित, नाई सहित कुल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेगें। शादी समारोह दिन में सायं 5 बजे के पूर्व सम्पन्न कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में पुरोहितों से हुई चर्चा के अनुसार लगन मुहूर्त के प्रत्येक दिन में शादी ब्याह के लिये शुभ मुर्हूत दिन में भी उपलब्ध पाये गये है।

आदेश का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ होगी FIR दर्ज 

इस दौरान किसी भी तरह की बारात, जुलूस निकालना अथवा सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करना प्रतिबंधित रहेगा। डी.जे. और लाउडस्पीकर बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई जायेगी तथा अस्थायी जेल भेजने की कार्यवाही होगी। उल्लंघन पर दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत बंधपत्र भी निष्पादित कराया जायेगा।

 

Similar News