Satna : सुरक्षा मापदंड का पालन न करने वाले एटीएम रात में बंद करने के निर्देश
सतना / Satna City News । पुलिस अधीक्षकों को बैंक प्रबंधकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जिले संचालित एटीएम केंद्रों में सुरक्षा के मापदंड
सतना / Satna City News । पुलिस अधीक्षकों को बैंक प्रबंधकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जिले संचालित एटीएम केंद्रों में सुरक्षा के मापदंड का कड़ाई से पालन किया जाय। यदि सुरक्षा व्यवस्था नहीं बनाई जाती तो ऐसे एटीएम केंद्रों को रात में बंद किया जाय। उन्होंने एटीएम केंद्रों में सुरक्षा गार्ड के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने की बात कही है। जिले में करीब एक सैकड़ा से अधिक विभिन्न बैंकों के एटीएम संचालित हो रहे हैं। जहां निर्धारित सुरक्षा मापदण्ड का पालन नहीं किया जा रहा हैं। ऐसे एटीएम केंद्रों को बंद करने के निर्देश सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये हैं।
एसपी ने कहा है कि जिन एटीएम केंद्रों सुरक्षा गार्ड नहीं हैं, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था नहीं की गई है, ऐसे एटीएम केंद्रों को रात बंद कर दिया जाय। ऐसी व्यवस्था के कारण एटीएम में लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए एटीएम संचालित कर रहे हैं। बैंक प्रबंधकों को घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है। एसपी ने बिरसिंहपुर में विस्फोट करके एटीएम लूट की घटना के बाद बैंकों के लिए एडवाइजरी जारी है।