दोस्ती हुई दागदार, जन्मदिन की पार्टी में ऐसे उतारा मौत के घाट... : Satna News
Satna : दोस्ती हुई दागदार, जन्मदिन की पार्टी में ऐसे उतारा मौत के घाट... सतना / Satna News ; जिले के मुख्तयारगंज स्थित झंकार टाकीज के पीछे एक
दोस्ती हुई दागदार, जन्मदिन की पार्टी में ऐसे उतारा मौत के घाट… : Satna News
सतना / Satna News ; जिले के मुख्तयारगंज स्थित झंकार टाकीज के पीछे एक घर में जन्मदिन की पार्टी का उत्साह उस समय चीख-पुकार में बदल गई जब अपने ही दोस्त को धारदार औजर से युवक ने हमला करके मौत की नींद सुला दिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आपस में हो गया था विवाद
आरोप है कि मनीष सिंह पर उसका ही साथी सिद्धार्थ सिंह ने धारदार औजर से हमला कर दिया था। आनन-फानन में घायल को ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। जंहा घायल की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जन्मदिन की पार्टी में आयोजित नश्न के दौरान मनीष और सिद्धार्थ आपस में भिड़ गये और दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपित सिद्धार्थ ने इसी बीच धारदार औजर से मनीष पर हमला कर दिया था। लोग उसे जब तक रोक पाते इसके पूर्व ही वह घातक प्रहार करके मौके से फरार हो गया।