Satna Acid Attack News : सब्जी लगाने को लेकर द्विवेदी और सोनी परिवार में हुआ एसिड अटैक, 5 हुए घायल

Satna Acid Attack News : सब्जी लगाने को लेकर द्विवेदी और सोनी परिवार में हुआ एसिड अटैक, 5 हुए घायल इन दिनों सतना (Satna) जिले में तेजी से क्राइम बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मेढ़ में सब्जी लगाने को लेकर हुए दो परिवारों में विवाद इस कदर बढ़ गया की लाठी, डंडों के साथ एसिड (Satna Acid Attack News) से भी प्रहार किया गया. 

Update: 2021-05-25 08:07 GMT

इन दिनों सतना (Satna) जिले में तेजी से क्राइम बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मेढ़ में सब्जी लगाने को लेकर हुए दो परिवारों में विवाद इस कदर बढ़ गया की लाठी, डंडों के साथ एसिड (Satna Acid Attack News) से भी प्रहार किया गया. 

Satna Acid Attack News :  मध्य प्रदेश के सतना जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिल प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है. वही दूसरी तरफ दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मेढ़ में सब्जी लगाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया की पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने आकर मामला शांत कराया नहीं तो अनहोनी होना तय था.  

ये है विवाद का कारण 

जानकारी के मुताबिक आस-पास रहने वाले द्विवेदी परिवार और सोनी परिवार के बीच मेढ़ में सब्जी लगाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया की दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले. इस कदर पूरे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया. 

आभूषण बनाने का काम करता है सोनी परिवार 

आपको बता दे की सोनी परिवार आभूषण बनाने का काम करता है. इस दौरान आभूषण में इस्तेमाल किये जाने वाले एसिड का इन्होने द्विवेदी परिवार के ऊपर उपयोग किया. एसिड अटैक में द्विवेदी परिवार के 2 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. वही एक अन्य पर चाकू से प्रहार किया गया. वही सोनी परिवार के 2 लोगो को मामूली चोट आई है. 

पुलिस ने संभाला मोर्चा 

गांव में कई घंटो से चल रही लड़ाई को देख गाव में भय का मौहाल पैदा हो गया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई और लगभग 15 मिनट के अंदर पुलिस घटना स्थल में पहुंच गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनी परिवार के 1 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. वही सभी घायलों को अस्पताल में इलाज हेतु भेज दिया गया. बताया जाता है की विवाद इस कदर बढ़ गया था की गांव में पुलिस बल का उपयोग किया गया था. 

Similar News