Rewa-Satna के बीच चलेंगी City Bus, बस संचालकों की मनमानी में लगेगा लगाम

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

रीवा/सतना। विन्ध्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रीवा-सतना के बीच जल्द ही सड़क पर सिटी बसें चलने वाली है। इसके साथ ही प्राईवेट बस संचालकों के मनमानी पर लगाम लगने वाला है।

बताया जा रहा है सतना एवं रीवा के बीच शासन ने सिटी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है, इसके लिए बसें भी आ चुकी है, जिसका संचालन SCTSL (Satna City Bus Transport Service Limited) द्वारा एवं RCTSL (Rewa City Bus Transport Service Limited) द्वारा किया जाना है। अब जल्द ही ये सड़क पर दौड़ती दिखेगी। बसों का रंग हरा बताया जा रहा है, जो दो शहरों के बीच चलेगी।

Similar News