नवरात्र पर मैहर दर्शन के लिए चलेगी REWA-JABALPUR के बीच स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों को मिलेगा अस्थाई ठहराव

जबलपुर. चैत्र नवरात्र पर मैहर स्थित मां शारदा के पूजन-दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

जबलपुर. चैत्र नवरात्र पर मैहर स्थित मां शारदा के पूजन-दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तीन दर्जन ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा सकता है। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। इसमें बोर्ड की अंतिम मुहर लगना बाकी है। 25 मार्च से श्रद्धालुओं का मैहर पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके मद्देनजर स्टेशन पर एटीवीएम लगाने के साथ कमर्शियल स्टाफ की तैनाती का चार्ट भी बनाया गया है। REWA-JABALPUR will run special train for Maihar Darshan on Navratri, many trains will get temporary halt

अतिरिक्त कोच लगेंगे जबलपुर से रीवा जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं। जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा है।

ये व्यवस्थाएं भी होंगी - आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती - अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खुलेंगी - अतिरिक्त रेल अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती

इन ट्रेनों को मिल सकता है अस्थाई ठहराव ट्रेन क्रमांक : नाम 11045/46 : कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर 11055/56 : एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 11059/60 : एलटीटी-छपरा-एलटीटी 11067/68 : एलटीटी फैजाबाद एलटीटी 12167/68 : एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी 12669/70 : चेन्नई-छपरा-चेन्नई 12791/92 : सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद 15268/67 : एलटीटी-रक्सौल-एलटीटी 18610/09 : एलटीटी-रांची-एलटीटी 22971/72 : बांद्रा-पटना-बांद्रा 22131/32 : पुणे-मंडुआडीह-पुणे 18205/06 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग 18201/02 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग 11037/38 : पुणे-गोरखपुर-पुणे 12578/77 : मैसूर-दरभंगा-मैसूर 19051/52 : वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड 17610/09 : पुणे-पटना-पुणे

Similar News