ट्रक की टक्कर से पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, टीआई सहित तीन आरक्षक घायलः SATNA NEWS
सतना। जिले के बगहा मोड़ के पास मंगलवार रात ट्रक ने पुलिस की बुलेरो वाहन का सीधी टक्कर मार दिया। जिससे वाहन में सबार सतना के नवागांव थाना प्रभारी रामभिलाष त्रिपाठी सहित वाहन में सबार तीन आरक्षक घायल हो गये। आरक्षकों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि टीआई की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है।
सतना। जिले के बगहा मोड़ के पास मंगलवार रात ट्रक ने पुलिस की बुलेरो वाहन का सीधी टक्कर मार दिया। जिससे वाहन में सबार सतना के नवागांव थाना प्रभारी रामभिलाष त्रिपाठी सहित वाहन में सबार तीन आरक्षक घायल हो गये। आरक्षकों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि टीआई की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है।
क्राइम मीटिंग से लौट रहे थें टीआई
बताया जा रहा है कि सतना एसपी धरमवीर सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग मंगलवार को लिये हुये थे। उक्त मीटिंग में शामिल होने के लिये नवागांव टीआई श्री त्रिपाठी पहुचे थे। मीटिंग सामाप्त होने के बाद रात में ही वे अपने तीन आरक्षको के साथ पुलिस के बुलेरो वाहन से नवागांव अपने थाना जा रहे थे। सतना के बगहा मोड़ के पास यह दुर्घटना घटी है।
वाहन के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि ट्रक और बुलेरो की भिड़त इतनी तेज हुई है कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गये। उसका सामने का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही सतना एसपी भी पहुच गये और घायल टीआई को ईलाज के लिये रीवा अस्पताल लेकर पहुचे।