FREE का राशन लेने SATNA की जनता पहुंच रही, SANSAD GANESH SINGH के फिर...

FREE का राशन लेने SATNA की जनता पहुंच रही SANSAD GANESH SINGH के फिर SATNA CORONA संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

FREE का राशन लेने SATNA की जनता पहुंच रही, SANSAD GANESH SINGH के फिर...

SATNA. CORONA संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बेहद जरूरी है। इस बारे में विभिन्न माध्यमों से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन सोमवार शाम शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, SANSAD निवास से जरूरतमंदों को भोजन व अनाज वितरित किया जा रहा है। जैसे जैसे लोगों को इसकी जानकारी लगती गई, भीढ़ बढ़ती गई। देखते ही देखते SANSAD निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग अनाज पाने की उम्मीद में जमा हो गए।

इस प्रकार से घंटों सामाजिक दूरी के फार्मूले का मखौल उड़ाया जाता रहा। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ तितर-बितर कर दी। जिन्हें राशन-भोजन मिल गया वे तो SANSAD का गुणगान करते नजर आए, लेकिन जिन्हें नहीं मिला वे भाग्य को कोसते रहे। वहीं कुछ लोग यह कहते भी नजर आए कि SANSAD को दरियादिली दिखानी ही थी तो घर में मजमा लगाने की बजाय जरूरतमंदों के यहां भोजन-राशन पहुंचा देते। घर घर अगर अनाज पहुंचता तो सामाजिक दूरी बनी रहती और जरूरतमंद परेशान भी नहीं होते।

...तो प्रशासन इंतजाम करे SANSAD आवास के बाहर आए अधिकांश लोग मथुरा बस्ती, औद्योगिक क्षेत्र व आसपास की बस्तियों से थे। इनमें से कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उनके पास भोजन की बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं है। यदि उनकी बात यदि सही है तो प्रशासन इन बस्तियों में भौतिक सत्यापन कराते हुए जरूरतमंदों के लिए राशन पानी का इंतजाम क्यों नहीं कर रहा।

Similar News