सतना / मुआवजा न मिलने से नाराज किसान पाॅवर ग्रिड टाॅवर पर चढ़ा, एसडीएम ने आश्वासन देकर रात में उतारा

सतना। जिले के नागौद क्षेत्र अंतर्गत एक किसान मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाॅवर ग्रिड के टाॅवर पर चढ़ गया। किसान का आरोप है कि उसकी जमीन में जबरिया टाॅवर लगाया जा रहा और उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वहीं उसकी फसल को क्षति पहुंचाई जा रही है।

Update: 2021-02-28 09:41 GMT

सतना। जिले के नागौद क्षेत्र अंतर्गत एक किसान मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाॅवर ग्रिड के टाॅवर पर चढ़ गया। किसान का आरोप है कि उसकी जमीन में जबरिया टाॅवर लगाया जा रहा और उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वहीं उसकी फसल को क्षति पहुंचाई जा रही है।

जानकारी अनुसार सतना जिले के नागौद थाना क्षेेत्र अंतर्गत अतरबेदिया कला निवासी किसान बालेंद्र त्रिपाठी शनिवार को टाॅवर लगाने का विरोध करते हुए टाॅवर पर चढ़ गया। उसका आरोप है कि उसके खेत में बोई गई फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। किसान सुबह से पाॅवर ग्रिड के टाॅवर चढ़ गया और दिन भर भूखा-प्यासा टाॅवर में चढ़ा रहा। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम विमलेश सिंह मौके पर पहुंची और किसान को आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का निराकरण किया जायेगा, इसके बाद किसान टाॅवर से नीचे उतरा।

किसान बालेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गांव के ऐसे कई किसान हैं जिनकी जमीन पर टाॅवर लगाया गया है लेकिन कंपनी द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है। जबकि सरकारी स्तर पर मुआवजा देने का विधान है इसके बावजूद कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है।

कंपनी ने जमीन ले ली, और मुआवजा भी नहीं दिया 

किसान बालेंद्र ने कहा कि कंपनी द्वारा किसानों की जमीन भी ले ली और मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। दर्जन भर किसान कई सालों से मुआवजा के लिये इधर-उधर चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित किसान का कहना था कि जब तक प्रशासन उसका मुआवजा नहीं दिलाएगा तब तक वह टाॅवर से नहीं उतरेगा। लेकिन एसडीएम के आश्वासन पर वह नीचे उतरा। किसान से सोमवार को कागजात लेकर कार्यालय आने को कहा गया है।

Similar News