नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूटा पेट्रोल पंप

सतना। जिले के रामटेकरी रीवा रोड स्थित पेट्रोलपंप में दो नकाबपोशों ने लूट को अंजाम दिया। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार सतना जिले के रीवा स्थित रिलायंस पेट्रोलपंप में एक बाइक में सवार होकर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 84 हजार 950 रुपये लूटकर चम्पत हो गये।

Update: 2021-02-25 16:38 GMT

सतना। जिले के रामटेकरी रीवा रोड स्थित पेट्रोलपंप में दो नकाबपोशों ने लूट को अंजाम दिया। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार सतना जिले के रीवा स्थित रिलायंस पेट्रोलपंप में एक बाइक में सवार होकर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 84 हजार 950 रुपये लूटकर चम्पत हो गये।

लूट की घटना की जानकारी मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है। शहर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की निशानदेही पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर बदमाशों की करतूत सामने आई है।

ज्ञात हो कि जिले में कुछ समय से लगातार घटनाएं हो रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है जिस कोई बड़ी वारदात न हो। आखिर वारदातों पर कैसे लगाम लगेगी। शासन-प्रशासन का ध्यान सतना जिले में हो रही वारदातों की तरफ नहीं जा रहा है। 

Similar News