सतना में बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 24 की सुबह तक रहेगी जारी रहेगी पाबंदी
Lockdown extended in satna till 24th May / मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा जिले में 24 मई की सुबह 6 बजे तक पाबंदी जारी रखने का फैंसला लिया गया है.
Lockdown extended in satna till 24th May / मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा जिले में 24 मई की सुबह 6 बजे तक पाबंदी जारी रखने का फैंसला लिया गया है.
शनिवार जिले में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसदी को देखते हुए 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. वहीं, 31 मई तक शादियों को भी प्रतिबंधित कर किया है.
यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने लिया है. उन्होंने बैठक में बताया, राज्य सरकार द्वारा जिन जिलों में 5 फीसदी से ऊपर केस आ रहे हैं. उन जिलों में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरतने के आदेश हैं.
24 की सुबह तक सतना रहेगा लॉकडाउन
प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि एक सप्ताह पहले सतना जिले की पॉजिटिव दर 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. जो वर्तमान समय में घटकर 10 फीसदी तक आ गई है.
मंत्री ने बताया गाइडलाइन के मुताबिक लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरतने के आदेश हैं. बैठक में 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
31 मई तक नहीं रहेगी कार्यक्रमों के लिए अनुमति
वहीं, 31 मई तक जिले में धार्मिक व समाजिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ आवश्यक चीजों को छोड़कर पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी. सिर्फ चिकित्सीय प्रयोजन अथवा आपात कालीन स्थिति के अलावा घर से निकलने व मुख्य मार्ग पर आवागमन की अनुमति नहीं होगी.
बैठक में ये रहें मौजूद
इस मौके पर जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, मैहर नारायण त्रिपाठी, रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह, चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण, निगमायुक्त तन्वी हुड्डा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे.