पूर्व मंत्री के डॉक्टर भाई के फार्म हाउस में लूट, 3 करोड़ रूपये एंव 3 किलो सोना ले गये बदमाश: SATNA NEWS
सतना। मंगलवार देर रात बदमाशों ने पूर्व मंत्री के डॉक्टर भाई के फार्म हाउस में धावा बोल कर बड़ी वारदात को अंजाम दिये है। बदमाशो ने फार्म हाउस के चौकीदार को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट करते हुए नकदी और सोना लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव अपने पुलिस अधिकारियो के साथ घटनास्थल पहुंच कर करोड़ो की लूट मामले की जानकारी ली है।
सतना। मंगलवार देर रात बदमाशों ने पूर्व मंत्री के डॉक्टर भाई के फार्म हाउस में धावा बोल कर बड़ी वारदात को अंजाम दिये है। बदमाशो ने फार्म हाउस के चौकीदार को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट करते हुए नकदी और सोना लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव अपने पुलिस अधिकारियो के साथ घटनास्थल पहुंच कर करोड़ो की लूट मामले की जानकारी ली है।
पिता ने रखे थे रूपये और आभूषण
बताया जा रहा है कि फार्म हाउस पूर्व मंत्री स्व. बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई डॉक्टर राजीव पाठक का है। राजीव पाठक का सतना शहर में नर्सिंग होम भी है। शहर के समीप हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। उक्त रकम डॉक्टर के पिता ने फार्म हाउस में रखे हुये थे।
खदान कारोबारी है पिता
जानकारी के तहत डॉ. राजीव पाठक के पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले श्रवण पाठक सतना शहर में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास से सगमनिया के भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस पर रहने चले गए थे। वहां कुछ निर्माण कार्य भी वे करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवरात यहां रखे थे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रवण पाठक वापस चाणक्यपुरी स्थित घर आ गए, लेकिन रकम और जेवरात वहीं छोड़ आए थे। बदमाशों ने फार्म हाउस में रखे 3 करोड़ रुपए नकदी और 3 किलो सोने के जेवर ले गए।
करीबी पर शक
आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे पाठक परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पिछले दिनों फार्म हाउस से हटाया गया गार्ड भी संदेह के घेरे में है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।