सतना / अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी की दबिश, भारी मात्रा में शराब और किंलकर एवं मशीने बरामद
सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में सतना की आबकारी टीम ने दबिश देकर कर शराब फैक्ट्री का भंडोफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बनी शराब एंव शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला किंलकर तथा मशीनें मिली है। पुलिस शराब मशीन सहित अन्य सामान जब्त करके उक्त घर को सील किया है, जंहा यह कारोबार संचालित हो रहा था।
सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में सतना की आबकारी टीम ने दबिश देकर कर शराब फैक्ट्री का भंडोफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बनी शराब एंव शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला किंलकर तथा मशीनें मिली है। पुलिस शराब मशीन सहित अन्य सामान जब्त करके उक्त घर को सील किया है, जंहा यह कारोबार संचालित हो रहा था।
लम्बे समय से चल रहा था कारोबार
बताया जा रह है कि अमिलिया गांव निवासी गोलू सिंह नामक व्यक्ति द्वारा शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। उक्त फैक्ट्री लम्बे समय से संचालित हो रही थी। लॉकडाउन के समय भी अवैध शराब बनाने का मामला सामने आया था, लेकिन सक्षम कार्रवाई न होने के कारण शराब कारोबार धडल्ले से चल रहा था।
पुलिस को नही लगी भनक
गांव में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई की भनक नागौद पुलिस को नही लगी। थाना क्षेत्र में चल रही शराब फैक्ट्री को लेकर पुलिस शायद गम्भीर नही थी। यही वजह रही कि स्थानिय लोगो ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग में की थी। जिसके बाद आबकारी के अधिकारियों ने टीम बनाकर गांव में संचालित अवैध शराब कारखाने में दंबिश दी गई। अचानक पहुची आबकारी टीम के चलते शराब कारखाना संचालक मामले में लीपापोती नही कर पाया और भारी मात्रा में सामान आबकारी के हाथ लग गया।