सतना के पंचायत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का आरोप- COVID-19 की वैक्सीन लगने से बिगड़ी थी तबियत

सतना। जिले के मझिगंवा जनपद अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के पंचायत सचिव शिबांशु दुबे की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण मौत नही है। उनका कहना है कि कोविड का टीका (COVID-19 Vaccin) लगने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी और ईलाज के दौरान मौत हो गई।

Update: 2021-02-23 20:41 GMT

सतना। जिले के मझिगंवा जनपद अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के पंचायत सचिव शिबांशु दुबे की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण मौत नही है। उनका कहना है कि कोविड का टीका (COVID-19 Vaccin) लगने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी और ईलाज के दौरान मौत हो गई।

सांस लेने तकलीफ एवं शरीर में हुई थी जलन

मृतक शिबांशु दुबे के परिजनों ने मीडिया को बताया कि पंचायत सचिव होने के कारण वह 19 फरवरी को मझिगंवा स्वास्थ केन्द्र में कोविड का टीका लगवाया था। घर जाने पर उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और शरीर में जलन शुरू हो गया था। उसे ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। तबियत में सुधार न होने पर रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी मौत हो गई।

टीका लगाने का नही दिया था प्रमाण पत्र

परिजनों ने बताया कि स्वास्थ केन्द्र में टीका लगाने के बाद पंचायत सचिव को टीका का प्रमाण पत्र नही दिया गया था। मौजूद स्टाफ का कहना था कि कम्प्यूटर का सर्बर काम नही कर रहा और प्रमाण पत्र बाद में दिया जायेगा।

डॉक्टर ने कहा, नही लगाया गया था टीका

सतना जिले के बीएमओ डॉक्टर तरूण द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि पंचायत सचिव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी कोई टीका नही लगाया गया है। उनके पास जो सूची है उसमें शिवांशु दुबे का नाम ही नही है। बहरहाल परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप पर कितनी सच्चाई है यह तो प्रशासन की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। 
 

Similar News