कोरोना वायरस : SATNA के तीन सैम्पल रिजेक्ट !

सतना. जिला अस्पताल के इंफेक्सियस डिसीज कंट्रोल वार्ड में दाखिल तीन संदिग्धों के भेजे गए सैम्पल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

सतना. जिला अस्पताल के इंफेक्सियस डिसीज कंट्रोल वार्ड में दाखिल तीन संदिग्धों के भेजे गए सैम्पल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र जबलपुर ने यात्रा संबंधी जानकारी नहीं देने पर रिजेक्ट कर दिए हैं। अब रविवार को नए सिरे से जानकारी भेजी जाएगी, तब तीनों संदिग्धों के सैंपल की जांच होगी। जिला अस्पताल प्रबंधन संदिग्धों की यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एकत्रित करने में जुटा हुआ है।

इनके सैम्पल रोके मझगवां निवासी दंपती बीते दिनों फ्लाइट से बेंगलुरु से प्रयागराज पहुंचा था। इसके बाद ट्रेन में सवार होकर सतना और मझगवां पहुंचे। दंपती की सीट के ठीक आगे बैठा व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी की सूचना पर पति-पत्नी को जिला अस्पताल के इंफेक्सियस डिसीज कंट्रोल वार्ड में दाखिल कर दोनों के थ्रोट के नमूने लेकर शुक्रवार को आईसीएमआर जबलपुर भेजे गए थे। इसी प्रकार ग्वालियर के रहने वाले अभिषेक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके छतरपुर में संपर्क में आए सिंहपुर के सिमरिया गांव निवासी युवक के थ्रोट का नमूना भी आईसीएमआर भेजा गया था।

इसलिए रिजेक्ट हुए सैम्पल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र जबलपुर ने एेसे संदिग्ध रोगी जो यात्रा के दौरान किसी पॉजिटिव के संपर्क में आए हों, उनकी यात्रा की तारीख, यात्रा का माध्यम सहित अन्य जानकारी मांगी थी। संदिग्ध रोगियों के सैंपल के साथ भेजे जाने वाले प्रपत्र में एेसा कोई कालम हीं नही था। कॉटेक्ट हिस्ट्री में हां या न की जानकारी मांगी गई थी जो अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई थी। लेकिन जब सैंपल रिपोर्ट रिजेक्ट होने की जानकारी प्रबंधन को लगी तो उन्होंने आईसीएमआर जबलपुर से संपर्क साधा। तब उन्होंने खामियां गिनाई और सभी जानकारी रविवार सुबह तब उपलब्ध कराने कहा। प्रबंधन देर रात क संदिग्ध रोगियों की यात्रा संबंधी जानकारी जुटाने में लगा हुआ था।

जो जानकारी मांगी थी, वही दी सीएस जिला अस्पताल डॉ. प्रमोद पाठक ने बताया कि जिला अस्पताल से भेजे गए तीन संदिग्धों के सैंपल आईसीएमआर द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं। जो जानकारी मांगी गई है वह रविवार को उपलब्ध कराई जाएगी।

Similar News