सतना / चालक की हत्या कर यात्री लूट ले गये कार, एक हजार रूपये के भाड़े पर बुक थी गाड़ी

सतना। जिले के रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत बगहाई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश स्थानिय लोगो ने देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच की है। मृतक की पहचान कल्लु वर्मा निवासी धवारी सतना के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टा में युवक की हत्या किया जाना पाया गया है।

Update: 2021-03-17 14:43 GMT

सतना। जिले के रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत बगहाई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश स्थानिय लोगो ने देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच की है। मृतक की पहचान कल्लु वर्मा निवासी धवारी सतना के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टा में युवक की हत्या किया जाना पाया गया है।

वाहन चालक है मृतक

जांच में पाया गया है कि मृतक कल्लु पेशे से वाहन चालक था। बताया जा रहा है कि सतना रेलवे स्टेशन से कुछ यात्रियों ने उसकी कार एक हजार रूपये डीजल में बुक कराई थी। वह सतना से रीवा के लिये कार लेकर रवाना हुआ था। सुबह बगहाई में उसका शव पाया गया है।

कार लूट कर हत्या

युवक की कार का पता नही चला हैं। पुलिस का मानना है कि लूट के इरादे यह हत्या की गई। माना जा रहा है कि कार बुक करने वालों ने चालक कल्लु की हत्या करके उसका शव बगहाई में फेंक दिया है और कार लेकर भाग गये है। पुलिस कार के नम्बर के आधार पर जंहा पता साजी कर रही है वही कार बुक कराने वाले लोगो की भी जानकारी ले रही है। जिससे कार चालक की हत्या एंव कार लूट का मामला सामने आ सकें।
 

Similar News