खड़े हाइवा में घुसी कार, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक : SATNA NEWS

खड़े हाइवा में घुसी कार, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक : SATNA NEWS जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत खड़े हाइवा में

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

खड़े हाइवा में घुसी कार, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक : SATNA NEWS

सतना (SATNA NEWS) । जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत खड़े हाइवा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पीछे से जा घुसी। कार में चार लोग सवार थे जिनमें से एक कार सवार की मौत की खबर मिली है जबकि तीन गंभीर रूप से घालय हो गये हैं। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

महिला टीचर को अश्लील मैसेज कर रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा, तो टीचर ने…

बताया गया है कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम केमार नेशनल हाइवे नंबर 30 में सड़क के किनारे एक हाइवा खड़ा हुआ था, जिस जगह पर हाइवा खड़ा था वहां काफी अंधेरा था जहां अनियंत्रित कार हाइवा के पीछे जा घुसी। कार काफी तेज गति में दौड़ रही थी जिसकी वजह से कार का आधा हिस्सा हाइवा में समा गया।

घटना की जानकारी मिलने पर रामपुर बाघेलान पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में दो महिलाएं एवं दो पुरुष सवार थे जिनमें से एक की मौत होना बताया गया है। जबकि तीन कार सवारों की हालत नाजुक है। पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया तथा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Satna नगर निगम आयुक्त Amanvir Singh बनाए गए बैतूल कलेक्टर

दोस्ती हुई दागदार, जन्मदिन की पार्टी में ऐसे उतारा मौत के घाट… : Satna News

Ujjain : इंतजार खत्म, महाकाल की भस्म और शयन आरती में शामिल हो सकेेंगे श्रद्धालु, लेकिन महाशिव रात्रि के….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News