रीवा से नागपुर जा रही बस अमदरा के पास पलटी, दो यात्रियों की मौत, 2 की मौत, 40 से अधिक घायल
सतना। रीवा से नागपुर जा रही अमदरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है। अमदरा के रैगवा के पास खेतों घायल पड़े रहे। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के हनुमना से नागपुर के लिए जाने वाली मां शारदा ट्रेवल्स की गोल्डन क्वीन बस बेला जबलपुर मार्ग पर अमदरा थाना क्षेत्र के रैगवा के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। सोमवार रात लगभग सवा 11 बजे हुए इस हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए।
सतना। रीवा से नागपुर जा रही अमदरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है। अमदरा के रैगवा के पास खेतों घायल पड़े रहे। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के हनुमना से नागपुर के लिए जाने वाली मां शारदा ट्रेवल्स की गोल्डन क्वीन बस बेला जबलपुर मार्ग पर अमदरा थाना क्षेत्र के रैगवा के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। सोमवार रात लगभग सवा 11 बजे हुए इस हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए।
बताया जाता है कि नेशनल हाइवे पर दौड़ रही बस जैसे ही रैगवा के पास पहुंची बिना नम्बर की बाइक पर सवार सामने आ गया। बस ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो बस उसके काबू से बाहर हो कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर चलती बस से कूद गया था। बस पलटते ही चीख दृ पुकार मच गई। कई यात्री बस से बाहर निकल दूर खेत मे जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को अमदरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बाद मेंं कुछ गंभीर घायल मैहर सिविल अस्पताल भेजे गए हैं।