सियासी घमासान के बीच कमलनाथ से मिले भाजपा विधायक नारायण, कहा - मैहर को जिला बनाने के लिए सीएम से मिला

भोपाल। सरकार बनाने-गिराने की तनातनी के बीच एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. बताया जा रहा है भाजपा के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी फिर से कांग्रेस

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

भोपाल। सरकार बनाने-गिराने की तनातनी के बीच एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. बताया जा रहा है भाजपा के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी फिर से कांग्रेस का साथ देते दिख रहें है. इसी तारतम्य में नारायण त्रिपाठी सीएम कमलनाथ से मिलने उनके निवास पहुंचे थे. 

बता दें भाजपा के वर्तमान में 107 विधायक हैं, राजभवन में राज्यपाल के परेड में भाजपा ने 106 विधायकों को ही शामिल किया था. उस में नारायण त्रिपाठी शामिल नहीं थे, जबकि कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था. 

सीएम से मिलने के बाद नारायण ने मीडिया को बताया की वे मैहर को जिला बनाने के लिए सीएम से मिलने गए दें. और राजभवन नहीं पहुंचने के सवाल पर नारायण ने बताया की वे अपनी मर्जी से राजभवन नहीं गए थें. 

भाजपा नारायण को लेकर अपना रुख साफ़ करके चल रही है. भाजपा को पता है नारायण त्रिपाठी समय के साथ पार्टी को धोखा दे सकते है. इस बीच नारायण का बयान आया है अभी उन्होंने साफ़ नहीं किया है की वे किसके साथ हैं, वे मैहर के जनता के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेंगे इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्रवाई 26 मार्च तक स्थगित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीँ नारायण के इस कदम से भाजपा आलाकमान नाराज नजर आ रहा है एवं व्हिप नियम के तहत उन पर कार्रवाई का मूड बना चुकी है. 

Similar News