SATNA में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच, शादी विवाह एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों पर लगाई गई रोक, DM ने जारी किये आदेश

Satna Latest News Updates : कोरोना महामारी के चलते पूरे देश समेत प्रदेश में कोहराम छाया हुआ है। कोरोना वायरस धीरे-धीरे सतना जिले में भी पैर पसार रहा है। शनिवार को जिले में 267 नए संक्रमित पाए गए और 2 मरीजों की मौत हुई। अभी जिले में 1407 कुल एक्टिव केस (COVID-19 Active Case) हैं।

Update: 2021-05-02 14:18 GMT

Satna Latest News Updates : कोरोना महामारी के चलते पूरे देश समेत प्रदेश में कोहराम छाया हुआ है। कोरोना वायरस धीरे-धीरे सतना जिले में भी पैर पसार रहा है। शनिवार को जिले में 267 नए संक्रमित पाए गए और 2 मरीजों की मौत हुई। अभी जिले में 1407 कुल एक्टिव केस (COVID-19 Active Case) हैं।

संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार देखते हुए सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट Ajay Katesaria ने शादी विवाह, धार्मिक, राजनैतिक एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है।

यह है आदेश 

Similar News