Satna: 10 लाख कीमत की 69 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी भूसे में दबाकर ले जा रहे थे शराब

सतना / Satna। अवैध शराब की तस्करी पुलिस तथा आबकारी विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई है। वही शराब माफियाओं के नये नये पैतरे और भी परेशान करने वाले हैं।

Update: 2021-05-22 20:59 GMT

सतना / Satna। अवैध शराब की तस्करी पुलिस तथा आबकारी विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई है। वही शराब माफियाओं के नये नये पैतरे और भी परेशान करने वाले हैं।

अमरपाटन कस्बा घुसने के पहले ही सतना नदी के पास भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रोककर तलाशी ली गई।

जिसमें आध सैकड़ा से ज्यादा शराब की पेटी बरामद की गई। बताया जाता है कि इसके पहले सैकडा भर शराब की पेटी बेची जा चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शराब की पेटी में राजस्थान और यूपी का टैग

जनकारी के अनुसार अमरपाटन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकडने मे सफलता प्राप्त की। जिसमें 69 पेटी शराब बरामद हुई।

शराब की पेटी तथा सीसी में राजस्थान सरकार का टैग है तो वहीं कुछ सीसियों में उत्तर प्रदेश सरकार का टैग लगा हुआ है। वही जानकारी मिली है कि पुलिस ने दो आरोपियो को पकड लिया है। जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों ने इस बार शराब तस्करी का नया पैतरा आजमाया। लेकिन मुखबिरों की सतर्कता से वह पकडे गये।

पुलिस का कहना है कि भूसे में शराब ले जाने का नया चलन माफियाओं ने शुरू किया है। सूत्रों की मानें तो यह शराब की खेप राजस्थान से शहडोल जिले के ब्यौहारी ले जाई जा रही थी। जिसे पुलिस की सतर्कता से पकड लिया गया। 

हालत यह है कि पुलिस डाल-डाल तो शराब माफिया पात-पात में सफर कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों के एक पैतरे को पकड़ती है तेा आरोपी उससे ज्यादा महीन पैतरा अपनाते है।

लेकिन पुलिस का अपना मुखबिरी नेटवर्क उनसे कही ज्यादा तेज है। आरोपी हर हाल में पकडे जा रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली से करीब 69 पेटी शराब मिली है। वहीं खबर है कि 100 पेटी माल लगभग सतना नदी पर उतर चुका था।

Similar News