सतना / आलू के नीचे दबा था 45 लाख का गांजा, पिकअप वाहन जब्त, तस्कर फरार...

सतना। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने पिकअप वाहन को सतना जिले के जसों थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो गांजा की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। रेंज के डीआईजी अनिल कछवाह ने बताया कि रीवा आईजी उमेश जोगा को सूचना मिली थी कि गांजा की खेप ले जाई जा रही है। जिस पर सतना और रीवा पुलिस को उन्होने घेराबंदी करने का निर्देश दिया था। पुलिस टीमे गांजा को पकड़ने के लिये सक्रिय रही और इसका परिणाम रहा कि सतना की जसो थाना की पुलिस पिकअप वाहन को पकड़ने में सफल हो गई।

Update: 2021-03-15 15:12 GMT

सतना। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने पिकअप वाहन को सतना जिले के जसों थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो गांजा की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। रेंज के डीआईजी अनिल कछवाह ने बताया कि रीवा आईजी उमेश जोगा को सूचना मिली थी कि गांजा की खेप ले जाई जा रही है। जिस पर सतना और रीवा पुलिस को उन्होने घेराबंदी करने का निर्देश दिया था। पुलिस टीमे गांजा को पकड़ने के लिये सक्रिय रही और इसका परिणाम रहा कि सतना की जसो थाना की पुलिस पिकअप वाहन को पकड़ने में सफल हो गई।

कटनी से देवेन्द नगर जा रहा था गांजा

पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि पकड़ा गया गांजा गुढ़ निवासी लालमणि जैसवाल का हैं। जिस पर पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश कर रही है। गांजा को पिकअप वाहन में भरकर कटनी से पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर लेकर जा रहे थें। उसके पूर्व ही जसों पुलिस ने पकड़ लिया।

बताया जा रहा है लालमणि जैसवाल लम्बे समय से गांजा तस्कारी के कारोबार में लगा हुआ है। रीवा में पुलिस सक्रियता बढ़ जाने के कारण अब तस्कर सतना, कटनी, पन्ना आदि क्षेत्रों में अपना नेटवर्क बढ़ा रहे है।

आलू में छिपा था गांजा

गांजा को मुकाम तक पहुचाने एवं पुलिस को चकमा देने के लिये तस्करो ने पिकअप वाहन में गांजा के उपर आलू भरकर रखे हुये थे। जसों पुलिस वाहन को रोकने के बाद तलाशी ली तो पहले वह भी तस्करों के बिछाये जाल को नही समझ पाई, सही सूचना होने के कारण पुलिस ने बारीकि से जब जांच की तो उसके हाथ आलू के नीचे 4 क्विटंल 40 किलो गांजा हाथ लग गया। पुलिस के मुताबिक गांजा की कीमत 45 लाख रूपये है।
 

Similar News