रीवा में आज फिर 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें, जिले में 42 हुई संक्रमितों की संख्या
रीवा. जिले में आज फिर कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक मरीज मऊगंज तहसील स्थित काजिम ग्राम से है, जबकि दूसरा हु
रीवा. जिले में आज फिर कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक मरीज मऊगंज तहसील स्थित काजिम ग्राम से है, जबकि दूसरा हुज़ूर तहसील अंतर्गत जोरी का. वहीँ तीसरा सतना जिले के ग्राम रघुनाथपुर का जो इलाज हेतु रीवा आया हुआ था. इसके पहले मंगलवार को लखनऊ से रीवा लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके संपर्क में लगभग 18 लोग आएं थें, सभी कांटेक्ट की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है. आज मिले सतना के मरीज को छोड़कर अब तक रीवा जिले में कुल 42 संक्रमित मिले हैं जिसमें 6 का इलाज जारी है, बांकी 36 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
सतना में इंसानियत शर्मसार! पड़ोस में रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
पहला केस-
रीवा जिले के थाना-शाहपुर अंतर्गत ग्राम-काजिम पोस्ट-बरॉव मे आज दिनाकं 17.06.2020 को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. उक्त मरीज दिनांक 04.06.2020 को अपनी पत्नी के साथ उपचार हेतु मुंबई महाराष्ट्र में ट्रेन के माध्यम से गया था. उपचार उपरान्त दिनांक 08.06.20 को वापिस अपने घर रीवा आया. उन्हें सर्दी-जुकाम होने पर परीक्षण कराया तो आज रिपार्टे में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उपचार हेतु तत्काल नजदीकी कारेटांइन सेंटर मे कोरेटांइन किया गया.
दूसरा केस-
थाना-सिटीकातेवाली अंतर्गत ग्राम-जोरी पोस्ट लोही में आज दिनाकं 17.06.2020 को एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उक्त मरीज दिनांक 13.06.2020 को दिल्ली से अपने भाई के साथ रीवा आया था. संदेह होने पर कोरोना सेम्पल लिया गया था, जिसकी आज रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उपचार हेतु तत्काल नजदीकी कारेटांइन सेटंर में कारेटांइन किया गया.
मध्यप्रदेश के हनी ट्रैप काण्ड का खुलासा करने वाले इंजीनियर फिर निलंबित हुए, सरकार से मांग- रीवा नगर निगम में अटैच करें
तीसरा केस -
सतना जिले के ग्राम-रघुनाथपुर पोस्ट-जनार्दनपुर के निवासी सी0आर0पी0एफ0 के जवान जो दिल्ली में अपने मुख्यालय में पदस्थ था, दिनाकं 16.06.2020 को ट्रेन के माध्यम से अवकाश पर अपने गृह जिला सतना आना था, लेकिन कमर में जलन होने के कारण सतना जिले न जाते हुए अपने साढू भाई के कहने पर उपचार हेतु रीवा आया था. शंका होने पर जिला चिकित्सालय में कोविड-19 का परीक्षण हेतु सेम्पल लिया गया था, जिसकी आज रिपोर्ट मिलने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उन्हें भी उपचार हेतु आज दिनाकं 17.06.2020 को तत्काल नजदीकी कोरेटांइन सेंटर मे कोरेटांइन किया गया.
कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये गृह मत्रांलय भारत सरकार द्वारा रीवा जिला सहित सम्पूर्ण देश में लाकडाउन को दिनाकं 31.05.2020 तक कर दिया गया था, जिसे गृह मत्रांलय भारत सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनलॉक-1.0 के रूप में दिनाकं 30.06.2020 तक कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी रीवा द्वारा कुछ प्रतिबंध/शर्तो के साथ आगामी आदेश तक लागू किया गया है. दिनांक 03.05.2020 को जारी आदेशानुसार जिले मे पूर्णतः लाकडाउन हटने तक पुलिस विभाग द्वारा निम्न कार्यों परजोर दिया जा रहा हैः-
प्रत्येक व्यक्ति घरो से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलेगा.
दुकानो में (अंदर एवं बाहर) सोशल डिस्टेंसंग का पालन करवाना.
05 या अधिक व्यक्तियो के एक साथ खड़े होने पर कार्यवाही.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram