रीवा के युवक ने सागर में की 65 लाख की ठगी
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा। मप्र के रीवा जिले के एक युवक ने सागर जिले में लाखों रुपए की ठगी की है। लोगों के रुपए समेटकर चंपत आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे अब पूछताछ की जा रही है। उसके तार रीवा से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
सागर जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बण्डा रोड पर म्युचल फंड निवेश के नाम पर कार्यालय खोला गया था जिसका संचालन आनंदकंद मिश्रा पिता राजबहोर मिश्रा निवासी उमरी थाना सिरमौर जिला रीवा कर रहा था। उसने कई लोगों से शेयर मार्केंट में निवेश का झांसा देकर पैसा जमा कराया था।
उसके झांसे में आकर कई लोगों ने रुपए लगा दिये थे। विक्रम सिंह सहित उनके कई दोस्तों ने धीरे-धीरे करके 65 लाख रुपए जमा कर दिये। आरोपी सबके रुपए समेटकर चंपत हो गया। जब वे कार्यालय में पहुंचे तो वहां ताला बंद देखकर उनके होश उड़ गए।
आरोपी का मोबाइल भी बंद था। उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत मकरोनिया थाने में दर्ज कराई थी जहां पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उक्त आरोपी को पुलिस ने इंदौर में पकड़ा है जो ठगी के पैसों से मौज कर रहा था। उससे अन्य लोगों के साथ हुई घटना के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसके तार रीवा से भी जुड़े है।