Sagar : COVID-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 87 लोगों को भेजा गया खुली जेल

Sagar / सागर : कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह (Deepak Singh)द्वारा केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है। जिसमें कोविड गाइडलाइन (Covid-19 Guidlines) का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।

Update: 2021-04-13 21:16 GMT

Sagar / सागर : कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह (Deepak Singh)द्वारा केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है। जिसमें कोविड गाइडलाइन (Covid-19 Guidlines) का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट (Sagar District Magistrate) सीएल वर्मा (CL Sharma), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह (Vikram Singh) ने बताया कि मंगलवार को सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 87 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया।

Similar News