रीवा : आईजी के घर पहुंची फफूंदयुक्त आइसक्रीम तो खाद्य विभाग ने रेन फारेस्ट दुकान में मारा छापा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा : सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अाियान की पोल उस वक्त खुल गई, जब दूषित आइसक्रीम पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर के आवास में पहुंच गई। आईजी आवास में आयोजित कार्यक्रम के लिए रेन फारेस्ट दुकान से आइसक्रीम मंगवाई गई थी, लेकिन आइसक्रीम का स्वाद लेने से पहले ही वहां लोगों में हड़कंप मच गया। पैकेट खोलते ही आइसक्रीम में फफंूद लगी हुई दिखाई  दी। इसे देखते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। यह बात आईजी चंचल शेखर तक जा पहुंची। उन्होंने इसे गंाीरता से लेते हुए तहसीलदार हूजूर को सूचित किया और कार्रवाई करने की बात कही।

ज्ञात हो कि दूषित खाद्य पदार्थोंं की बिक्री जिले भर में धड़ल्ले से चल रही है। लेकिन ऐसे दुकानदारों की पहचान तब होती है जब अधिकारियों के घर तक दूषित खाद्य पदार्थ पहुंच जाते हंै, अन्यथा विभागीय अधिकारियों की शह पर धड़ल्ले से दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है। आईजी के यहां फफूंदयुक्त आइसक्रीम पहुंचने के बाद रविवार सुबह तहसीलदार ने खाद्य सुरक्षा एवं पुलिस प्रशासन को साथ लेकर रेन फारेस्ट आइसक्रीम निर्माता के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई की खबर लगते ही अन्य दुकानदार सतर्क हो गए एवं दूषित खाद्य पदार्थों को ठिकाने लगाने में जुट गए। जन्मगुरू फू ड इंडस्ट्री पहुंची जांच टीम सोमवार को जांच टीम चोरहटा स्थित जन्मगुरू फूड इंडस्ट्री पहुंच गई। ज्ञात हो कि उक्त नाम की आईसक्रीम का निर्माण जन्मगुरू फूड इंडस्ट्री से ही किया जा रहा है। वहां सघन जांच के बावजूद मार्च 2019 की निर्मित एक भी पैकेट आइसक्रीम के नहीं मिले। इससे यह माना जा रहा है कि जांच टीम के पहुंचने से पहले ही आइसक्रीम पार्लर संचालक को सूचना मिल गई होगी, जिससे वहां से दूषित खाद्य पदार्थों को हटा दिया गया होगा।

Similar News